सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार, आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 18 से 20 पैसे और पेट्रोल के आठ पैसे तक प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में डीजल 19 पैसे और पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर थी। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।