दिल्ली में 4 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 84 और 75.45 रुपए प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन ईंधनों के दाम में उत्पाद शुल्क कटौती और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की 1 रुपए की सहायता को मिलाकर कुल ढाई रुपए प्रति लीटर राहत देने की घोषणा की थी। इस कटौती और छूट के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.50 रुपए और डीजल का दाम 72.95 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
लेकिन पिछले 7-8 दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम गिरने के बाद और डॉलर के मुकाबले रुपए की दर में कुछ सुधार आने से ईंधनों के दाम में कमी आई है। इन दोनों सकारात्मक घटनाक्रमों से ईंधन के दाम 6 सप्ताह के निम्न स्तर पर आ गए। बयान में कहा गया है कि आकलन के मुताबिक अगले कुछ दिन में ईंधन की खुदरा कीमतें और कम हो सकती हैं। (भाषा)