उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासिचव संजय लाथ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से ऊपर निकल गए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर अलग-अलग लगाई जाती है जबकि ओडिशा में दोनों ईंधनों पर 26 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि दाम ऊंचे रहने की वजह से ओडिशा में डीजल की बिक्री कम हुई है।
मुंबई में भी सोमवार को पेट्रोल के दामों 30 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई। इससे आर्थिक राजधानी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपए प्रति लीटर हो गईं। साथ ही डीजल के दामों ने भी लोगों को राहत दी। डीजल के दाम यहां सोमवार को 28 पैसे प्रति लीटर कम हो गए। इससे यहां डीजल 78.54 रुपए प्रति लीटर हो गए।