नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 11वें दिन कमी आई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ।
दिल्ली में नवंबर माह के दौरान पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए घटकर 77.73 रुपए और डीजल 1.32 रुपए गिरावट से 72.46 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत रविवार को 83.24 रुपए और डीजल की कीमत 75.92 रुपए प्रति लीटर रही।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर को दिल्ली में 84 रुपए और डीजल की कीमत 75.45 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद सरकार ने दोनों ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपए की कटौती की थी। साथ तेल कंपनियों ने एक रुपया प्रति लीटर दाम कम किये थे।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने भी ढाई रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। दिल्ली में दोनों ईंधनों पर वैट की दर अधिक होने के कारण यहां पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दाम अधिक हैं।