खुशखबरी! पेट्रोल हुआ 2.69 रुपए सस्ता, डीजल के दाम भी घटे, जानिए क्या रहे भाव
बुधवार, 11 मार्च 2020 (12:19 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई बेतहाशा गिरावट का फायदा भारतीय उपभोक्ताओं को भी मिलने लगा है। बुधवार को भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
भारत में बुधवार को पेट्रोल के दाम 2.69 रुपए गिरकर 70.20 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए, दूसरी ओर डीजल के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई और ये 2.33 रुपए गिरकर 63.01 रुपए पर पहुंच गए।
सऊदी अरब और रूस के बीच छिड़े ऑइल प्राइस वॉर का लाभ भारत को भी मिल सकता है और पेट्रोलियम आयात बिल में काफी कमी आ सकती है।
भारत को अपनी जरूरत का 84 प्रतिशत से अधिक तेल आयात करना पड़ता है तथा आयात बिल पर काफी दबाव पड़ता है। भावों में कमी से भारत को आयात बिल में काफी कमी आने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले से दबाव में चल रही ओएनजीसी जैसी कंपनी की हालत और खराब होने का अंदेशा भी है।