मंत्रियों को भेजी साइकिल : कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के आधिकारिक पते पर साइकिल कूरियर से भेजी। संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा कि 2014 के पहले जब पेट्रोल 70 रुपए के नीचे था तो भाजपा के लोग साइकिल लेकर कोहराम मचाते थे। आज पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार है और भाजपाई कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।