3 अक्टूबर को कच्चा तेल अपने इस साल के ऊपरी स्तर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, अब इसके दाम 42 फीसदी गिरकर कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल आ गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इसके दाम 47 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते हैं। इससे देश में भी पेट्रोल के दाम तेजी से कम होने का अनुमान है।
इसके अलावा पुणे में चल रहा सरकार का मिथेनॉल संबंधी प्रयोग अगर सफल रहा तो नए साल में इसके दाम 10 रुपए और कम हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार पेट्रोल में मिथेनॉल मिलाकर पेट्रोल की कीमत में कटौती की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए पुणे में 15 फीसदी मिथेनॉल मिले हुए पेट्रोल से गाड़ियां चलाई जा रही हैं।