नई दिल्ली। पेट्रोलियम डीलर ज्यादा मुनाफा और वस्तु एवं उत्पाद कर (जीएसटी) में पेट्रोलियम उत्पादों को शामिल करने समेत विभिन्न मांगों के लिए 13 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।
पेट्रोल पंप ऑपरेटर एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त पेट्रोलियम मोर्चा (यूपीएफ) और सभी पेट्रोल डीलरों के तीन राष्ट्रव्यापी संगठनों ने पहली संयुक्त बैठक में इस मुद्दे पर एकमत होकर यह निर्णय लिया है।
मांगों में चार नवंबर, 2016 को तेल विपणन कंपनियों के साथ हस्ताक्षरित उस लंबित समझौते का क्रियान्वयन भी शामिल है जिसके तहत विपणन अनुशासन दिशानिर्देशों के तहत अनुचित दंड को समाप्त करना और मंजूरी देने के बावजूद नहीं दिए गए डीलरों का मुनाफे को देना भी शामिल है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 27 अक्टूबर से ईंधन की खरीद और बिक्री को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया जाएगा।
यूपीएफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स, ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के 54 हजार से अधिक डीलरों का प्रतिनिधत्व करता है। (वार्ता)