ऑनलाइन प्लेटलेट डोनर कम्युनिटी लांच

मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (23:49 IST)
नई दिल्ली। बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही मच्छरजनित जानलेवा बीमारी डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और बीमार लोगों को यथासंभव प्लेटलेट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश का पहला ऑनलाइन प्लेटलेट डोनर कम्युनिटी लांच करने की आज घोषणा की गई। 
 
गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के ब्रांड गोदरेज हिट और अपोलो हॉस्पिटल समूह ने डेंगू रोगियों के लिए ऑनलाइन प्लेटलेट डोनर कम्युनिटी बनाने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की। 
 
इस मौके पर कंपनी के बिजनेस प्रमुख (भारत और दक्षिण एशिया) सुनील कटारिया ने कहा 'लोग जानते हैं कि मच्छर के काटने से डेंगू होता है, लेकिन वे उपचारात्मक उपायों से अनजान हैं, खासकर प्लेटलेट के बारे में।'
 
उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण लोगों के कई बार हालात बहुत चिंताजनक हो जाते हैं। इसलिए गोदरेज हिट ने डेंगू रोगियों के इलाज के लिहाज से भारत की पहली ऑनलाइन राष्ट्रव्यापी प्लेटलेट डोनर कम्युनिटी को बनाने के लिए अपोलो अस्पताल से भागीदारी की है। 
 
इसके तहत अपोलो हॉस्पिटल डेंगू के रोगियों को प्लेटलेट प्रदान करेंगे और 24घंटे सातों दिन हेल्पलाइन का प्रबंधन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन या हिट ट्रैक द बाइट ऐप पर प्लेटलेट डोनर के रूप में पंजीकरण कराने और गंभीर डेंगू रोगियों के जीवन को बचाने में मदद करने का आग्रह किया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि इसे औपचारिक तौर पर लांच करने से पहले ही मात्र दो सप्ताह में 20,000 से अधिक लोगों ने प्लेटलेट डोनर के रूप में पंजीकरण कराया है। प्लेटलेट प्राप्त करने के लिए डेंगू रोगी पांच प्रमुख मेट्रो शहरों में प्लेटलेट हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के लिए प्लेटलेट हेल्पलाइन नंबर 011-26825565 है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें