प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, जानिए अब कितने रुपए में मिलेगा...

शनिवार, 12 जून 2021 (18:44 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण गति धीमी पड़ी ‍है फिर भी स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न बढ़े इसलिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा कर दिया है। 
 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिक 30 रुपए में मिलेगा। दरअसल, मंडल ने यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया है, ताकि ज्यादा कीमत के चलते स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ इकट्‍ठी न हो। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अभी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद थी।
 
कोरोनावायरस की दूसरी लहर थमने के बीच एक बार फिर रेल यातायात बढ़ सकता है। ट्रेनों की संख्‍या भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में स्टेशनों पर भीड़ भी बढ़ सकती है। हालांकि दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट आ रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी