दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन आज, Covid सहित कई वैश्विक मुद्दों पर कर सकते हैं बात

Webdunia
सोमवार, 17 जनवरी 2022 (09:02 IST)
नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (WEF) के ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे 5 दिवसीय दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विश्व के हालात’ विषय पर विशेष संबोधन देंगे। ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार दूसरे साल डिजिटल तरीके से हो रहा है।

सम्मेलन के दो वर्चुअल सत्र होंगे। इनमें पहला कोविड-19 पर और दूसरा चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रौद्योगिकी सहयोग पर होगा।

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष संबोधन भारतीय समय के अनुसार आज रात साढ़े 8 बजे से होगा। उनके बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का संबोधन मंगलवार को होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख