16 दिन में दूसरी बार आज असम और बंगाल दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (08:02 IST)
नई ‍दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 16 दिनों में दूसरी बार असम और पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। वे यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘हल्दिया में एक प्रोग्राम है, जहां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा निर्मित एलपीजी टर्मिनल को देश को सौंपा जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के दोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन को भी देश को समर्पित किया जाएगा।
 

Tomorrow evening, I would be in Haldia, West Bengal. At a programme there, will dedicate to the nation the the LPG import terminal built by BPCL. Will also dedicate to the nation Dobhi–Durgapur Natural Gas Pipeline section of the Pradhan Mantri Urja Ganga project. pic.twitter.com/LepDe6dQEC

— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2021
नरेंद्र मोदी सुबह 11:45 बजे पहले असम जाएंगे। वहां 2 अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। वे असम में सोनितपुर जिले के धेकियाजुली में 'असम माला' की शुरुआत करेंगे जो कि राज्य हाईवे और प्रमुख जिलों के लिए सड़कों से जुड़ी एक योजना है।

Glad to see immense enthusiasm in Assam. Happy to be getting yet another opportunity to be in the state tomorrow. We will continue working for Assam’s all-round development. pic.twitter.com/b1Ve5iOGwf

— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी