गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ गुरुवार को यहां राजभवन में सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक में शामिल हुए।
गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से जुड़े मामलों का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के सात न्यासियों में मोदी, शाह और आडवाणी भी शामिल हैं।
न्यासियों में से एक पीके लाहड़ी ने कहा, 'यह बैठक करीब एक घंटे तक चली जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को अगले एक साल के फिर से ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया।'
उन्होंने बताया कि सात न्यासियों में से एक जेडी परमार निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाए। सात न्यासियों में मोदी, शाह, आडवाणी, पटेल, लाहड़ी, परमार और एक कारोबारी हर्षवर्धन नेवतिया शामिल हैं। (भाषा)