मोदी ने कहा कि बोडो विकास के लिए केन्द्र सरकार आयोग बनाएगी। विकास के लिए 1500 करोड़ का पैकेज उपलब्ध करवाया जाएगा। यहां रेलवे कोच फैक्टरी खुलेगी, जिससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके साथ ही कैंसर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज बनेंगे। इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं आपका हूं आपके लिए कभी पीछे नहीं हटूंगा। शांति के रास्ते के सभी कांटों को हटा दूंगा। पहले की सरकारें असम समस्या को जानती थीं, लेकिन सुलझाती नहीं थीं। उन्होंने कहा कि असम में स्थायी शांति की वजह आप हैं। 130 करोड़ देशवासी बधाई दे रहे हैं।
राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि विरोधी डंडे मारने की बात करते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे साथ आपका आशीर्वाद है, मुझे कुछ नहीं हो सकता।