PM Modi in darbhanga : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखते हुए बताया कि देश होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर में सरकार 5 बातों पर फोकस कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहला फोकस, बीमारी से बचाव पर है। दूसरा फोकस, बीमारी की सही तरीके से जांच पर है। तीसरा फोकस है, लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें। चौथा फोकस है, छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाना, देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना। पांचवां फोकस है, स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नॉलजी का विस्तार करना।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश में करीब 4 करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं; 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी। हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले।