धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में माहौल बिजनेस फ्रेंडली है। पीएम ने कहा कि राज्य अच्छे फैसले लेता है तो देश तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि भारत में विकास की गाड़ी नई सोच, नई अप्रोच के साथ 4 Wheels पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि एक Wheel सोसायटी का, जो Aspiring है। एक Wheel सरकार का, जो नए भारत के लिए Encouraging है। एक Wheel Industry का, जो Daring है। और एक Wheel ज्ञान का, जो Sharing है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां हर राज्य में अनेक संभावनाएं हैं, राज्य के हर जिले में अनेक संभावनाएं हैं, बहुत पोटेंशियल है। इस पोटेंशियल का जितना ज्यादा लाभ सरकारें, हमारा उद्योग जगत, हमारे लघु उद्योग, हमारा सर्विस सेक्टर उठाएगा, उतनी ही तेजी से हम आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की Community और यहां का Potential, आपकी Capital और यहां की Policy में Clarity बहुत बड़े परिवर्तन का माध्यम बनेगी। जब आप यहां के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देंगे, उनके टैलेंट का उपयोग करेंगे तो ये लाभ कई गुना बढ़ जाएगा।