महाराष्ट्र दौरे पर PM मोदी, 11 लाख नई लखपति दीदियों का करेंगे सम्मान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 25 अगस्त 2024 (09:11 IST)
PM Modi in mumbai : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव का दौरा करेंगे और 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित करेंगे। इसके बाद वे राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि लखपति दीदी योजना शुरू होने के बाद से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।
 
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपए का एक रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे जो 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभान्वित करेगा। वह 5,000 करोड़ रुपए के बैंक ऋण का भी वितरण करेंगे जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम के दौरान 11 लाख लखपति दीदी को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही 2,500 करोड़ रुपए का एक कोष भी शुरू किया जाएगा, जो स्वयं सहायता समूहों के साथ काम कर रही लाखों महिलाओं को लाभ पहुंचाएगा।
<

I look forward to being in Jalgaon, Maharashtra, tomorrow, 25th August, to participate in the Lakhpati Didi Sammelan. During the programme, certificates will be handed over to 11 lakh Lakhpati Didis. This scheme is playing a key role in boosting women empowerment. A fund of Rs.…

— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2024 >
वह शाम 4:30 बजे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख