लद्दाख में गरजे पीएम मोदी, हर आक्रमण के बाद भारत और मजबूत हुआ
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (14:14 IST)
लेह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ CDS बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी मौजूद थे। पीएम मोदी के चीन दौरे से जुड़ी हर जानकारी...
-लेह में पीएम मोदी से जवानों से कहा...
वीर सैनिकों को देश का नमन
भारत के दुश्मनों ने भारत की Fire और Fury देखी
लेह-लद्दाख के पत्थरों में भारतीय सैनिकों की वीरता की गवाही
गलवन में वीरों ने शौर्य दिखाया।
लद्दाख का पूरा हिस्सा भारत का मस्तक।
कमजोर शांति की पहल नहीं कर सकता, वीरता ही शांति की पहल करती है।
हम बांसुरी धारी और सुदर्शन धारी दोनों के पुजारी।
भारत जल, थल और नभ में ताकत बढ़ा रहा।
हर आक्रमण के बाद भारत और मजबूत हुआ।
विस्तारवाद का युग समाप्त हुआ, यह विकासवाद का युग
-गलवान घाटी में हुई झड़प में घायल जवानों से करेंगे मुलाकात।
-वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-लेह से लौटकर दिल्ली में बड़ी बैठक करेंगे पीएम मोदी
-टेक्निकल एयरपोर्ट से कुछ ही देर में घायल जवानों से मिलने सैन्य अस्पताल जाएंगे पीएम मोदी।
-अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से बात की।
-पीएम मोदी को देख खुश हुए जवान, लगाए 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' की नारे।
-चीन से तनाव के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी।
-पीएम मोदी ने लेह के नीमू में सैन्य अधिकारियों से बात की।
-11 हजार फीट की ऊंचाई पर है लेह का नीमू पोस्ट।
-प्रधानमंत्री को हालात की जानकारी दे रहे हैं अफसर।
-सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी पीएम के साथ मौजूद।
-इससे पहले शुक्रवार को सिर्फ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन गुरुवार को उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया।
-मई के पहले हफ्ते से लद्दाख में चीनी सरहद पर दोनों देशों की सेनाएं है आमने-सामने।
-इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख का दौरा कर चुके है।
-15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे।
- पिछले दो महीने में चीन के साथ सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर कई लेवल की बात हो गई है, जिसमें माहौल को शांत करने की कोशिश की गई है।