बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम मोदी की वर्चुअल मुलाकात, कोरोना काल में आपके काम हैरान करने वाले...

सोमवार, 25 जनवरी 2021 (12:41 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से ऑनलाइन बात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं।
 
उन्होंने बच्चों बधाई देते हुए कहा कि आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है।
 
पीएम ने कहा कि कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है। लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है। साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी।
 

PM Shri @narendramodi interacts with Bal Puraskar winners. #BalSamvadWithPM https://t.co/WvET70d3ly

— BJP (@BJP4India) January 25, 2021
उन्होंने कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है। कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है। आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी।
 

32 children have been awarded the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar, 2021. The award is given to the children with exceptional abilities and outstanding accomplishments, in the fields of innovation, scholastics, sports, arts & culture, social service and bravery. https://t.co/HaoPkauGTG

— ANI (@ANI) January 25, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है। लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है। साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी