पीएम मोदी ने देवघर को दी 16,800 करोड़ की सौगात, हवाई मार्ग से जुड़ा बैद्यनाथ धाम

मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (14:30 IST)
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 401 करोड़ रुपए की लागत से 657 एकड़ भूभाग में बने देवघर हवाई अड्डे का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने झारखंड में करीब 16,800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया।
 
उन्होंने नए हवाई अड्डे से विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की देवघर-कोलकाता उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई। इससे 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहे पवित्र श्रावण मास से ठीक पहले देवघर का पवित्र बाबा धाम पूरी दुनिया से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। हवाई अड्डे की 2500 मीटर लंबी हवाई पट्टी से ‘एअर बस ए320’ के विमान भी उड़ान भर सकते हैं।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी।
 
उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।
 
कनेक्टिविटी के साथ-साथ की आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं पर केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
 
Koo App
PM Narendra Modi launches development initiatives worth more than Rs.16,800 Cr in Deoghar - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 12 July 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। यह अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा 4 साल में बनकर तैयार हुआ है।

इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर कहा कि हवाई अड्डे को आने वाले दिनों में रांची, पटना और दिल्ली से जोड़ा जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी