PM मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के 2 दिनी दौरे पर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (08:19 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर से 2 दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है। गुजरात में मार्च के अंत में कोरोनावायरस संक्रमण की शुरुआत के बाद से मोदी का अपने गृहराज्य का यह पहला दौरा होगा।
ALSO READ: 'मन की बात' में PM मोदी ने किया पुलवामा का जिक्र, बोले- पूरे देश को पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका
मोदी इस दौरान स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
अधिकारियों द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को दोपहर बाद केवडिया पहुंचेंगे। पहले वे सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के लौहपुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है। इसके बाद वे अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी