भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौता, क्या बोले पीएम मोदी?

शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (11:31 IST)
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अंतरिम व्यापार समझौते पर दस्तखत किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते दोनों देशों के संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण पल बताया।

इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया टेक्सटाइल, चमड़ा, आभूषण और खेल उत्पादों समेत 95 फीसदी से अधिक भारतीय वस्तुओं के लिए अपने बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा।
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन टेहन ने एक ऑनलाइन समारोह में भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर दस्तखत किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद थे।
 
पीएम मोदी ने कहा कि ये रिश्ते भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, ये समझौता हमारे बीच छात्रों, प्रोफेशनल और पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा। जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक-दूसरे की आवश्यकताओं को पूरा करने की बहुत क्षमता है, मुझे विश्वास है कि इस समझौते से हम इन अवसरों का पूरा लाभ उठा पाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि इस समझौते के आधार पर हम साथ मिलकर सप्लाई चेन का लचीलापन बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता में भी योगदान कर पाएंगे।
 
Koo App
India-Australia sign Economic Cooperation and Trade Agreement. This is India’s first trade agreement with a developed economy after more than a decade and is expected to double our exports in goods and services in 5 years #IndAusECTA - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 2 Apr 2022
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता हमारे घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने करीब 282 मिलियन डॉलर की नई पहल की घोषणा की है। यह हमारे बीच विस्तृत सहयोग को बढ़ावा देगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी