प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि हमने महिला नीत विकास मॉडल पर काम किया है। हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं फिर चाहे वह नवाचार हो, रोजगार हो या उद्यमिता।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज लाल किले से मैं अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं। एक समाज के तौर पर हमें अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। आम लोगों में इन कारणों से गुस्सा है। मैं उस गुस्से को महसूस कर सकता हूं।