यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। हालांकि ट्रंप की इस पेशकश को भारत और चीन दोनों ने नकार दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को जी-7 समूह की अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने आमंत्रण भी दिया। साथ ही उन्होंने इसका दायरा बढ़ाने की भी इच्छा जाहिर की ताकि भारत समेत अन्य कई महत्वपूर्ण देशों को भी शामिल किया जा सके।
खबरों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों में कोविड-19 की स्थिति, भारत और चीन बॉर्डर के हालात और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार पर भी बात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि 'मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गर्माहट भरी सार्थक चर्चा हुई। हमने जी-7 की अमेरिकी अध्यक्षता के लिए उनकी योजना, कोविड-19 महामारी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने कहा कि भारत, अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काम करके खुश होगा। ट्रम्प ने फरवरी में भारत दौरे को याद किया। मोदी ने कहा कि दौरा कई मायने में ऐतिहासिक और यादगार रहा और इससे द्विपक्षीय संबंधों में नए आयाम जुड़े।