पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, क्या होगा इसमें खास

रविवार, 29 सितम्बर 2019 (08:31 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी दौरे से वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पिछली बार मन की बात के दौरान उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने युवाओं से फिट इंडिया मिशन से जुड़ने का आग्रह भी किया था।
 
उन्होंने कहा था कि हम सब, घर, घर के बाहर सब जगह से पूरी ताकत से लगेंगे और मुझे पता है ये सारे अभियान सोशल मीडिया में तो धूम मचा देंगे। आइये, एक नए उमंग, नए संकल्प, नई शक्ति के साथ चल पड़ें।
 
7 दिन के सफल अमेरिकी दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम पर सभी की नजरें लगी हुई है। इस कार्यक्रम में हर बार एक कुछ खास संदेश देते हैं, आज से नवरात्रि भी शुरू हो रही है। सर्जिकल स्ट्राइक को भी 3 साल हो गए। ऐसे में सभी यह जानने को उत्सुक है कि पीएम आज इस कार्यक्रम के माध्यम से क्या खास संदेश देते हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं। पीएम मोदी ने इस संबंध में लोगों से अपने सुझाव के लिए कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं इस महीने के Mann Ki Baat के लिए आपके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी