पीएम मोदी ने दी हलछठ की शुभकामकाएं, किसानों को मिलेगी यह बड़ी सौगात

रविवार, 9 अगस्त 2020 (09:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को बलराम जयंती, हलछठ, और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस अवसर पर वह कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर किसानों से संबंधित इस त्योहार के लिए कृषि जगत से जुड़े लोगों को ढेर सारी बधाइयां दी। हलछठ भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस कार्यक्रम में ‘पीएम-किसान योजना’ के अंतर्गत सहायता राशि की छठी किस्त भी जारी की जाएगी। 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपए स्थानांतरित किए जाएंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है।‘

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के लाखों किसान, सहकारी समितियां और आम नागरिक शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक लाख करोड़ रुपए का ‘कृषि अवसंरचना कोष’ बनाने को मंजूरी दी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी