pm narendra modi appeals to may now remove modi ka parivar social media user : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'मोदी का परिवार' को हटा दें। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाई है। हालांकि भाजपा को 240 सीटें ही मिली हैं।
PM मोदी ने X ने पर लिखा कि चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने NDA को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
पीएम ने लिखा कि हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से 'मोदी का परिवार' हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सोशल मीडिया पर ' मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू किया था। लालू यादव के मोदी के परिवार को लेकर की टिप्पणी के बाद भाजपा ने यह कैंपेन सोशल मीडिया पर शुरू किया था।