Prime Minister Modi kept the allies away from these ministries : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के दम पर केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहयोगी दलों को महत्वपूर्ण, संवेदनशील तथा भारी-भरकम मंत्रालयों से दूर ही रखा है।
बंटवारे में जनता दल एस के कोटे से कैबिनेट मंत्री बने एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, जदयू के राजीव रंजन सिंह को पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, तेदेपा के राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्री और लोजपा के चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है।