नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने का आरोप दोहराते हुए शनिवार को फिर कहा कि मोदी सरकार को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, उसने ठोस कार्रवाई की है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान 2011 में बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से घोटाले की शुरुआत हुई थी। उस अधिकारी ने नीरव मोदी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को ॠण के लिए जो लेटर ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एलओयू) जारी किया उसे कोर बैंकिंग सिस्टम में नहीं डाला जाता था। उस अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के बाद घोटाले की जानकारी हुई।