Delhi NCR में जहरीली हुई हवा, वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ा, सांस लेना हुआ दूभर

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (09:05 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण स्तर (AQI) खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है और लोगों को सांस लेना दूभर होता जा रहा है। यहां की हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध का सिलसिला जारी है। प्रदूषण से दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता काफी गंभीर स्थिति में है। नोएडा में भी प्रदूषण से हालत खराब है।
 
दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में चारों ओर आसमान में गुरुवार सुबह से धुंध छाई हुई है। दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार सुबह एक्यूआई 303 है जबकि गत दिनों सुबह यह 329 था। एनसीआर में भी वायु प्रदूषण बुरे स्तर पर बना हुआ है। नोएडा में सबसे बुरी स्थिति है।
 
पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' होने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज 4 को रद्द करने के लिए केंद्र सरकार के पैनल कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मद्देनजर ये निर्देश जारी किए गए थे, कई माता-पिता गवर्नमेंट के फैसले से नाखुश हैं, क्योंकि उनकी राय है कि इन बच्चों के लिए ऐसी प्रदूषित हवा में प्रबंधन करना मुश्किल है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी