दिल्ली में हाई अलर्ट, ई-मेल के जरिए दी दहलाने की धमकी, यूपी में भी Alert

Webdunia
बुधवार, 23 मार्च 2022 (11:59 IST)
नई दिल्ली। खबर है कि आतंकवादियों ने ई-मेल के जरिए के जरिए दिल्ली को दहलाने की धमकी दी है। यूपी पुलिस से मिले इनपुट के बाद आतंकी हमले को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट हो गई है, वहीं इससे पहले होली पर भी आतंकी हमले का इनपुट मिला था जिसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई थी।
 
दिल्ली-नोएडा पुलिस की उस समय नींद उड़ गई जब उनके पास एक धमकी भरे मेल  की शिकायत आई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को नोएडा फिल्म सिटी में स्थित कुछ न्यूज चैनलों को धमकीभरे मेल आए हैं। मेल करने वाले ने ये दावा किया है कि दिल्ली में बड़ा बम धमाका होगा। उत्तरप्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से ये जानकारी शेयर की है।
 
दिल्ली में बड़े आतंकी हमले का मेल मिलने के बाद सेंट्रल एजेंसी ने यूपी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के टॉप लेवल के अधिकारियों के मुताबिक यूपी पुलिस से उन ई-मेल की जानकारी साझा की जा रही है। उत्तरप्रदेश के एटीएस के बड़े अधिकारियों के मुताबिक, इस मेल की जांच जारी है, दिल्ली पुलिस को ये मेल फॉरवर्ड किया गया है। यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख