आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 96 करोड़ 63 लाख हिंदू हैं जो भारतीय जनसंख्या का कुल 79.8 प्रतिशत हैं। वहीं भारत में दूसरे नंबर पर मुस्लिमों की जनसंख्या है जो 17 करोड़ 22 लाख हैं। जनगणना में यह बात सामने आई है कि पिछले एक दशक में मुस्लिमों की जनसंख्या में 0.8 प्रतिशत बढ़ी है। इस तरह से भारत की जनसंख्या में हिन्दुओं का अनुपात घटा है।