पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने मोदी को तोहफे में दी रोनाल्डो की जर्सी
रविवार, 8 जनवरी 2017 (09:26 IST)
नई दिल्ली। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुर्तगाल के उनके समकक्ष एंटोनियो कोस्टा ने द्विपक्षीय बातचीत के बाद भेंट की।
रोनाल्डो के 'सात नंबर' की यह लाल जर्सी कोस्टा ने मोदी को सौंपी। कोस्टा सात दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। इस जर्सी पर रोनाल्डो ने हस्ताक्षर किए हैं।
मोदी ने बयान में कहा कि फुटबॉल में पुर्तगाल की मजबूती और भारत में खेलों का तेजी से विकास खेलों में उभरती हुई साझेदारी बन सकती है।
स्पेन के क्लब रीयाल मैड्रिड और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो पेशेवर फुटबॉलर और राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। वह चार बार दुनिया का साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीत चुके हैं। (भाषा)