नई दिल्ली। देश में बिजली संकट गहरा गया है और कई राज्यों में 7 दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्ट में लिखते हुए कहा कि भारत बिजली की कमी से जूझ रहा है। आम लोगों को 8 घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी थी कि बिजली की मांग पीक पर होने के कारण कोयले के भंडार की कमी देश के लिए परेशानी का कारण बनेगी। राहुल ने कहा कि इस मुद्दे का हल निकालने की जगह सरकार ने खंडन जारी कर लिया लेकिन सच खुद के लिए बोलता है।
देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी के साथ बिजली की मांग भी खासी बढ़ गई है लेकिन इसकी उपलब्धता में भारी कमी देखी जा रही है। नतीजतन इस समय देश के कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है। उत्तरप्रदेश से लेकर उत्तराखंड, महाराष्ट्र और झारखंड समेत तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों जमकर पॉवर कट हो रही है, इस कारण गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं।