Prakash Ambedkar News : वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आवश्यक संख्याबल मिलता है तो वह उस पक्ष को चुनेंगे जो सरकार बना सके। वीबीए ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने 2019 के राज्य चुनावों में 236 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पोते ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में रहना चुनेगी। उन्होंने कहा, अगर कल वीबीए को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के वास्ते किसी पार्टी या गठबंधन का समर्थन करने के लिए पर्याप्त संख्या मिल जाती है तो हम उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके।
दलित नेता ने एक्स पर लिखा, हम सत्ता में रहना चुनेंगे। वीबीए ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने 2019 के राज्य चुनावों में 236 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। जिन सीट पर उसने चुनाव लड़ा था, उनमें उसका मत प्रतिशत 5.5 प्रतिशत रहा था।