उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस आतंकी हमले को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि लोग उनसे नाराज हैं। सिद्धू ने कहा है कि आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं। पूरे देश या किसी एक को दोष देना ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने भी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि जिसने भी यह सब किया है उसे सजा मिलनी चाहिए।I agree #SackSiddhuFromPunjabCabnit https://t.co/jQZOCpnQ5Q
— shubham patil (@patil001_sh) February 16, 2019