नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोतसिंह का सिद्धू का बयान आया था, जिसमें वे पाकिस्तान का बचाव करते हुए दिख रहे थे। उनका कहना था कि कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उनसे जुड़े एक सवाल पर पूर्व सैन्य अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को जनरल बाजवा ने ही कुर्सी पर बैठाया है। अब बाजवा रिटायर होना नहीं चाहता, बल्कि वह एक्सटेंशन चाहता है। ऐसे आदमी को झप्पी देना किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।