पेट्रोल-डीजल में थमी गिरावट, जानें 4 महानगरों में भाव

बुधवार, 15 मई 2019 (11:11 IST)
पिछले छह दिन से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार सस्ती हो रही थीं, लेकिन आज से यह गिरावट थम गई है, क्‍योंकि तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। खबरें हैं कि अमेरिका में तेल के भंडार में इजाफा होने की रिपोर्ट के कारण कच्चे तेल के दाम में तेजी पर लगाम लगी है।

खबरों के अनुसार, बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में तेल के भंडार में इजाफा होने की रिपोर्ट के कारण कच्चे तेल के दाम में तेजी पर लगाम लगी है। दरअसल, अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई को बीते सप्ताह के दौरान अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में 86 लाख बैरल का इजाफा हुआ।

बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव पहले की तरह क्रमश: 71.18 रुपए, 73.25 रुपए, 76.79 रुपए और 73.88 रुपए प्रति लीटर बने रहे। इसी तरह चारों महानगरों में डीजल के दाम भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की कीमतें क्रमश: 65.86 रुपए, 67.61 रुपए, 69 रुपए और 69.61 रुपए प्रति लीटर हैं।

आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के बाद तेल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। ऊर्जा विशेषज्ञों की मानें तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 3 से 4 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरें सुबह 6 बजे से लागू होती हैं। कीमतों को तय करने के लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है।

इसके पहले यानी मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.18 रुपए, 76.79 रुपए, 73.25 रुपए और 73.88 रुपए प्रति लीटर पर आ गए थे, वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.86 रुपए, 69 रुपए, 67.61 रुपए और 69.61 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी