कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में 140 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। दूसरी ओर, इंदौर में भी टमाटर खेरची में 30 रुपए किलो के आसपास पहुंच गया है।
और घटेंगे दाम : दूसरी ओर, इंदौर में भी टमाटर के दाम नीचे आ गए हैं। टमाटर के थोक व्यापारी बलराम मौर्य ने वेबदुनिया को बताया कि शहर में टमाटर का थोक भाव 25 रुपए किलो के आसपास बिक रहा है, जबकि खेरची में यह 30 रुपए प्रतिकिलो के आसपास आ गया है। मौर्य ने बताया कि आने वाले समय बाजार में स्थानीय आवक भी शुरू हो जाएगी, इसलिए टमाटर के दाम और नीचे आ सकते हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)