PM मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर 'टीम भारत' को दी बधाई

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (22:32 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत को 'बहुत शानदार' बताते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी। यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, अब से कुछ मिनट पहले अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है।
 
इस घोषणा पर कक्ष में उपस्थित आईओसी के प्रतिनिधियों के उल्लासभरे स्वर के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, मैं टीम भारत को इस शानदार जीत की बधाई देता हूं। गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को सात  विकेट से करारी शिकस्त दी।
 
मोदी आईओसी के अधिवेशन को संबोधित करने के लिए आज ही मुंबई पहुंचे। उन्होंने आईओसी के प्रतिनिधियों का भारत की 140 करोड़ जनता की ओर से स्वागत किया और कहा, आईओसी का यह 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही विशेष है। चालीस साल बाद भारत में इस बैठक का होना हमारे लिए गौरव की बात है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी