PM मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- सनातन को खत्म करना चाहता है 'घमंडिया' गठबंधन...
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (16:58 IST)
Prime Minister Modi's attack on the opposition : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस 'इंडिया' को 'घमंडिया' गठबंधन करार देते गुरुवार को आरोप लगाया कि इसके नेताओं ने सनातन संस्कारों और परंपराओं को समाप्त करने की ठान रखी है और ये देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं।
यहां एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर देश और समाज को विभाजित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, यहां कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक आईएनडीआई अलायंस बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन इन्होंने मुंबई में बैठक कर घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति तय कर ली है और साथ ही एक छुपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है। परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित हैं।
उन्होंने कहा कि जी20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं, ये आप सबको जाता है और ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से आए विदेशी मेहमान कह रहे थे कि ऐसा आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे और मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर तथा खजुराहो में भी जी20 की बैठक हुई थी, उन बैठकों में शामिल होकर जो गए हैं, वो आप सभी का गुणगान कर रहे हैं।
मोदी ने कहा, लेकिन इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। इस आईएनडीआई अलायंस का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उन्हें तबाह कर दो।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को महात्मा गांधी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।
ज्ञात हो कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। सनातन धर्म की तुलना कोरोनावायरस, मलेरिया और डेंगू वायरस तथा मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध ही नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें नष्ट किया जाना चाहिए।
द्रमुक के एक अन्य नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की थी। द्रमुक नेताओं के सनातन विरोधी बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने अब सनातन धर्म के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू किया है और आने वाले दिनों में इनके हमले और बढ़ने वाले हैं।
उन्होंने कहा, देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। आईएनडीआई अलायंस वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले और भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक मध्य प्रदेश में राज किया, उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध के सिवाय राज्य को कुछ भी नहीं दिया।
उन्होंने कहा, लेकिन जब आपने हमें (भाजपा) और हमारे साथियों को सेवा का मौका दिया तो हमनें पूरी ईमानदारी से मध्य प्रदेश का भाग्य बदलने का भरसक प्रयास किया है। हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई और यहां कानून-व्यवस्था स्थापित की। मोदी ने कहा कि आज उन्हें मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं के भूमि पूजन का अवसर मिला है। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है।
उन्होंने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता, जितना आज यहां एक ही कार्यक्रम में भारत सरकार लगा रही है और ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। मोदी ने कहा, भाजपा राष्ट्रभक्ति, जनभक्ति और जनसेवा की राजनीति के लिए समर्पित है। वंचितों को वरीयता- यही भाजपा के सुशासन का मूल मंत्र है। भाजपा की सरकार एक संवेदनशील सरकार है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशीला रखी, उनमें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपए की लागत से एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्यभर में 1800 करोड़ रुपए की 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)