देश में खेल और खेलभावना चमकती रहे : मोदी

सोमवार, 29 अगस्त 2016 (17:02 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के मौके पर देशवासियों और सभी खेलप्रेमियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मैं 'खेल दिवस' के मौके पर देशभर में सभी खेलप्रेमियों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि खेल और खेलभावना हमारे समाज में इसी तरह से चमकती रहे। मोदी ने साथ ही प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
उन्होंने कहा कि मैं महान ध्यानचंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो  कार्यक्रम 'मन की बात' में भी महान हॉकी खिलाड़ी की प्रतिभा का गुणगान किया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें