पीएम मोदी को क्यों याद नहीं आते अंसारी, अखलाक और पहलू खान : असदुद्दीन औवेसी

बुधवार, 26 जून 2019 (12:33 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर ऑल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को शाहबानो याद है, लेकिन क्या उनको तबरेज अंसारी, अखलाक, पहलू खान याद नहीं आते हैं? नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान ही बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी। औवेसी ने कहा कि अगर हम गटर में हैं, तो हमें गटर से ऊपर उठाइए।
 
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बार कितने मुस्लिम सांसद भाजपा से जीते हैं। पिछड़ों के नाम पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात तो प्रधानमंत्री करते हैं, लेकिन देते नहीं हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान कांग्रेस की केंद्र सरकार में मंत्री रहे एक नेता के बयान का उदाहरण देते हुए लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस के मंत्री ने खुद यह कहा है कि कांग्रेस यह मानती है मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी उसकी नहीं है, अगर वो गटर में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो। पीएम मोदी की इस बात पर सदन में हंगामा मच गया।
 
प्रधानमंत्री ने इसके इंटरव्यू का यूट्यूब लिंक साझा करने तक की बात कही थी। एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भीड़ हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी