भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री की रैली में 3 लाख लोग आएंगे। रैली का जायजा लेने के लिए खुद वसुंधरा राजे शुक्रवार को अजमेर पहुंचीं। यहां उन्होंने मंच से लेकर लोगों के बैठने तक की सभी व्यवस्था का जायजा लिया। वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करके जनता को राहत दी है।