सुषमा स्वराज के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (08:07 IST)
नई दिल्ली। भारत की विदेश नीति पर सदन को गलत सूचना देने के मुद्दे पर विपक्षी दल शुक्रवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।
 
सूत्रों के मुताबिक विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता स्वराज के खिलाफ दो विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे। यह प्रस्ताव 'बानडुंग एशिया अफ्रीका संबंधों पर सम्मेलन और 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर दौरे के बारे में गलत जानकारी देने' को लेकर दिए जाएंगे।
 
सूत्रों ने कहा कि सुषमा ने जहां दावा किया था कि उन्होंने बानडुंग सम्मेलन में कोई भाषण नहीं दिया, वहीं विपक्षी दलों ने उनके कथित भाषण को डाउनलोड किया और इसे साक्ष्य के तौर पर संलग्न करेंगे।
 
दूसरा विशेषाधिकार प्रस्ताव 2015 में मोदी के लाहौर दौरे को लेकर सदन को गलत जानकारी देने को लेकर है, जिसमें दावा किया था कि उसके बाद से कोई आतंकी घटना नहीं हुई।
 
विपक्ष ने हालांकि इससे इत्तेफाक न जताते हुए कहा कि मोदी के दौरे के तत्काल बाद पठानकोट आतंकी हमला हुआ था और पांच और घटनाएं भी हुईं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें