नई दिल्ली। CBI चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी से दो हफ्ते के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही वर्मा से कहा है कि वे रुटीन काम कर सकते हैं, लेकिन नीतिगत फैसले नहीं ले सकते। इस बीच, राकेश अस्थाना ने भी अदालत का दरवाजा खटखटा दिया है।