राहुल बोले, पत्रकार बनकर सवाल करूंगा तो मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (20:46 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह इसके संबंध में पत्रकार के रूप में उनसे महज तीन सवाल भी करेंगे तो मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे। 
 
राहुल ने कहा कि राफेल को लेकर हर संस्थान मोदी को बचा रहा जबकि देश का हर नागरिक इस मामले में उनसे सवाल पूछना चाहता है और तथ्य सामने लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह खुद पत्रकार के रूप में यदि मोदी सवाल करेंगे तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं पत्रकारों के सामने आता हूं। उनके हर सवाल का जवाब देता हूं। प्रधानमंत्री से सवाल पूछिए तो वह कोई जवाब नहीं देते। देश के प्रधानमंत्री हर सवाल पर चुप्पी साधे रहते हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले भी मोदी को चुनौती दी थी और कहा था कि राफेल घोटाले पर यदि वह पंद्रह मिनट भी संसद में बोलेंगे तो मोदी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी