राजनाथ सिंह ने दिया शहीदों की देह को कंधा, देखकर बरस पड़ेंगी आंखें...

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (18:13 IST)
श्रीनगर। गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए। हमले में शहीद हुए जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सेना के उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह ने जवानों की पार्थिव देह को कंधा भी दिया। 
 
शहीदों के पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे बडगाम स्थित सीआरपीएफ कैंप में रखे गए थे और यहीं पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बाद में इन जवानों के पार्थिव शरीर परिवारों को भेजा जाएगा। सीआरपीएफ ने कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को न भूलेंगे और न ही माफ करेंगे। हम शहीदों को नमन करते हैं। इस मुश्किल समय घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं।
 
बाद में गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर के अस्पताल भी गए जहां, आतंकी हमले में घायल सैनिकों का उपचार चल रहा है। सिंह ने हर जवान की तबीयत का हाल जाना। यहीं पर उन्हें एक घायल सैनिक ने पूरी वारदात का ब्यौरा दिया कि किस तरह आतंकी की कार सीआरपीएफ के काफिले में चल रही बस से टकराई।
 
इस दर्दनाक हादसे के बाद यह‍ निर्णय लिया गया है कि जब भी सेना का काफिला जाएगा, वहां आम लोगों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी