मक्कल नीधि मैयम पार्टी के मुखिया अभिनेता कमल हासन एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है, वहीं उन्होंने सरकार से भारतीय कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने की मांग कर दी। एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार कमल हासन ने पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कह दिया।
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर नीति पर सवाल उठाए। कमल हासन ने कहा कि 'जवान क्यों मरते हैं? हमारे घर के चौकीदार को क्यों मरना चाहिए? यदि दोनों तरफ के राजनेता (भारत और पाकिस्तान) ठीक तरह से व्यवहार करें तो किसी सैनिक को मरने की आवश्यकता नहीं है। नियंत्रण रेखा नियंत्रण में रहेगी।