कश्मीर पर कमल हासन के बिगड़े बोल, जनमत संग्रह करवाए सरकार...

Webdunia
सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (12:08 IST)
मक्कल नीधि मैयम पार्टी के मुखिया अभिनेता कमल हासन एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है, वहीं उन्होंने सरकार से भारतीय कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने की मांग कर दी। एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार कमल हासन ने पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कह दिया।
ALSO READ: पुलवामा हमला : CRPF की लोगों से अपील, शहीदों के नाम पर फर्जी तस्वीरें और पोस्ट न शेयर करें
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर नीति पर सवाल उठाए। कमल हासन ने कहा कि 'जवान क्यों मरते हैं? हमारे घर के चौकीदार को क्यों मरना चाहिए? यदि दोनों तरफ के राजनेता (भारत और पाकिस्तान) ठीक तरह से व्यवहार करें तो किसी सैनिक को मरने की आवश्यकता नहीं है। नियंत्रण रेखा नियंत्रण में रहेगी।
 
ALSO READ: RBI की चेतावनी, कहीं आपने डाउनलोड तो नहीं किया यह ऐप, वरना मिनटों में साफ हो सकता है आपका खाता...
उन्होंने कहा कि यदि भारत खुद को बेहतर देश के रूप में साबित करना चाहता है तो उसे इस तरह का व्यवहार नहीं रखना चाहिए। कमल हासन ने कहा कि मुझे उस समय बहुत दुख होता है जब लोग कहते हैं कि जवान कश्मीर मरने के लिए जा रहे हैं। सेना भी एक पुराने फैशन की तरह है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख